Aspirants web series review in hindi : दोस्तों आज की पोस्ट में हम कुछ Aspirants web series review के बारें में बात करेंगे ये Web Series छात्रों की जिंदगी पर आधारित हैं। ये Aspirants Web Series छात्रों को उनके भविष्य प्रति उनकी चिंता और लापरवाही दिखाती हैं। Aspirants Web Series की खास बात ये है, कि जहाँ नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन खरीदने के बाद ही आप कोई web series या movie देख सकते हैं। वहीँ TVF Aspirants web series को आप youtube पर बिलकुल फ्री में देख सकते हैं।
इस पोस्ट में ही Aspirants Web Series के review in Hindi दिए गए हैं, जिससे आप इसकी कहानी के बारे में थोड़ा समझ सकते हैं।
ये वेब सीरीज The Viral Fever (TVF) की नई Web Series हैं जिसमें कुल पांच एपिसोड हैं। इसका अंतिम एपिसोड 8 मई को रिलीज़ किया गया था। इस सीरीज के सारे एपिसोड्स आप The Viral Fever (TVF) के youtube channel पर बिलकुल फ्री में देख सकते हैं।
Show Name | Aspirants |
Premier on (Channel Name) | youtube.com (TVF) |
Genre | Comedy and drama |
Total episodes | 5 |
Created by | Arunabh Kumar Shreyansh Pandey |
Director | Apoorv Singh Karki |
Written by | Deepesh Sumitra Jagdish |
Rating | 4.1 /5 |
कहानी कुछ ऐसी है
Aspirants तीन दोस्त गुरी (गुरप्रीत सिंह), एसके (श्वेत केतु) और अभिलाष की कहानी है। इस कहानी में तीनों ही दोस्त UPSC पास करने का सपना लेकर दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग कर रहे हैं। जिनकी सुबह कि शुरुआत The Hindu न्यूज़ पेपर जैसे अखबारों से होती है। तीनों दोस्तों के अपने-अपने बैकग्राउंड हैं, लेकिन हॉस्टल लाइफ की कहानी वही है। एक छोटे से कमरे में रहकर अपने मुकाम पर पहुंचने का सपना हैं। लेकिन तीनों दोस्त सफल नहीं होते हैं, सफल सिर्फ एक ही होता है।
कहानी में तीन दोस्तों के अलावा कुछ अन्य किरदार भी हैं। जो कहानी के बीच-बीच में आपको देखने को मिलेंगे। इस कहानी में एक अन्य किरदार भी और वो है संदीप भैया। ये किरदार आपको अपनी निजी जिंदगी से ऐसे अवगत करता है, जिसे देखकर आप बहुत ही emotional महसूस करेंगें। TVF Aspirants web series में प्यार, परिवार, मकान मालिक समेत बहुत कुछ हैं जैसा की आम जीवन में होता है। इस कहानी में आपको लव ट्राइएंगल भी देखने को मिलेगा जो शायद हर स्टूडेंट की लाइफ का हिस्सा है।
इस पांच एपिसोड की वेब सीरीज की कहानी बेहद ही शानदार तरीके से लिखी गई है। इसमें मिडिल क्लास के साथ-साथ यूथ को भी टारगेट किया गया है। कहानी को बेहद ही सरल ढंग से फिल्माया गया है। इसमें ये भी दिखाया गया है की कैसे आपके के सपने को पूरा करने में आपको न जाने किन किन चीजों की क़ुर्बानी देनी पड़ती है।
Aspirants web series में आपको एक उम्दा कहानी देखने को मिलेगी। जिसमे आपको परिवार, दोस्त और प्यार के प्रति आपको आपका फ़र्ज़ सिखाती है और आपको motivate करती है।
इस web series के सभी episodes आप youtube पर फ्री में देख सकते हैं –
The Family Man 2 web series review – click here