दोस्तों, आज की पोस्ट में जानते हैं Best Pakistani Hindi Web Series in hindi जो आप कहीं भी देख सकते हैं। ये आपको यूट्यूब पर भी मिल जाएगी। तो आइये जानते हैं Best Pakistani Hindi Web Series in hindi के बारे में। आज की पोस्ट में हम आपको Top 5 Best Pakistani Hindi Web Series in hindi के बारें में जानेंगे। अगर भारतीय सास-बहू नाटकों को देखकर थक चुके हैं। तो ये पोस्ट आपके लिए सही साबित होने वाली है।
Best Pakistani Hindi Web Series के प्रथम नम्बर पर है। जिंदगी गुलजार है, दूसर नम्बर पर दियार-ए-दिल, तीसर नम्बर पर दास्तान, चौथे नम्बर पर उडारी और पांचवे नम्बर पर है हमसफ़र। तो आइये जानते हैं इनके बारे में। फिर आप तय करना की कोनसी Web Series आपके लिए Best है।
Table of Contents
1 . जिंदगी गुलजार है।
ज़िन्दगी गुलज़ार है : एक पाकिस्तानी Web Series है, जिसमें सनम सईद और फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं। यह Web Series उमेरा अहमद के उपन्यास ज़िन्दगी गुलज़ार है पर आधारित है। यह Web Series सुल्ताना के निर्देशन बनी है। ये Web Series जिंदगी गुलजार है 30 नवंबर 2012 से 24 मई 2013 तक चला।
यह web series कुल 26 एपिसोड में है। यह एक मजबूत महिला नायक के इर्द-गिर्द केंद्रित हैं। इस Web Series की कहानी दो किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। कशफ मुर्तजा और जरून जुनैद । यह कहानी दोनों के अपने अलग-अलग विचारों और अलग-अलग दिमागों के टकराव का अनुसरण करती है। और अंत में वो कैसे अपने मतभेदों को भूलकर एक साथ आते हैं। यह एक छोटी श्रृंखला है जिसमें शामिल हैं।
2 . दियार-ए-दिल
दियार-ए-दिल में एक विस्तारित परिवार की कहानी हैं। इस कहानी में कुल 33 एपिसोड्स है। इसक कहानी दो चचेरे भाइयों की कहानी हैं। दियार-ए-दिल पाकिस्तानी टेलीविज़न पर 2015 में हम टीवी पर प्रसारित किया गया था। ये web series भी दियार-ए-दिल नामक उपन्यास पर आधारित है। जिसे फरहत इश्तियाक ने लिखा है।
इसका निर्देशन हसीब हसन ने किया है।
3 . दास्तान
दास्तान में एक प्रेम कहानी हैं। ये भारत और पाकिस्तान के 1947 के बॅटवारे के समय की हैं। इस web series में दिखाया जाता हैं कि भारतीय उपमहाद्वीप के विभाजन के परिणामस्वरूप कैसे पाकिस्तान का गठन हुआ। यह web series ह पाकिस्तानी विचारधारा के बीच एक प्रेम कहानी को दर्शाता है। साथ ही बचपन के दोस्तों के साथ-साथ विभाजन के दौरान हुए हिंसा और दुर्व्यवहार के क्रूर इतिहास को भी दर्शाता है।
4. उडारी
यह web series उपरोक्त web series के बिलकुल विपरीत हैं। क्योंकि इसमें एक ग्रामीण सेट अप हैं। इस web series में दो ग्रामीणों की कहानी हैं। और यह पर केंद्रित है।
ये web series पाकिस्तान में ग्रामीणों के सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर केंद्रित है। इस कहानी में ग्रामीण व्यवस्था के भीतर बाल यौन शोषण, लिंगवाद और लैंगिक भेदभाव जैसे गहरे जड़ वाले मुद्दे को विस्तृत रूप से दर्शाती हैं।
5. हमसफर
हमसफ़र 23 एपिसोड की एक पाकिस्तानी hindi web series है। इसकी कहानी फरहत इश्तियाक द्वारा लिखे गए उपन्यास हमसफ़र पर आधारित है। ये web series 2011 रिलीज़ हुई थी। लेकिन तब से लेकर अब तक ये सबसे सफल web series की सूचि मने बनी हुई है। इस web series में कुल 23 एपिसोड हैं।
यह web series सरमद सुल्तान ख़ूसत द्वारा निर्देशित हैं। हमसफ़र के सफल संचालन को पाकिस्तान टीवी उद्योग का स्वर्ण युग कहा जाता है। क्यूंकि इससे पहले भारतीय और तुर्की टीवी धारावाहिकों का बोलबाला था।
इस web series की कहानी एक महिला और एक बेटी के संघर्ष की कहानी हैं। इसमें एक महिला कैसे समाज की सभी बाधाओं को पार कर एक पत्नी और एक माँ का फ़र्ज़ निभाती है। और एक मजबूत व्यक्ति के रूप में उभरकर सामने आती है।
जानिए गूगल ने नए फीचर्स के बारे में