e-RUPI kya hota hai (What is e-RUPI in hindi) : दोस्तों, आज की पोस्ट e-RUPI kya hota hai में आप e-RUPI के बारें में जानेंगे। इस पोस्ट में आप e-RUPI ke kya fayade hai, e-RUPI ke kya Nuksan hai, e-RUPI kaise istemal karen (How to use e-RUPI) आदि के बारे में जानेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिनांक 02/08/2021 को e-RUPI की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल करेंसी की दुनिया में यह पहला कदम हैं।
Table of Contents
e-RUPI क्या है e-RUPI kya hai (What is e-RUPI in hindi)
ई-रुपी एक इलेक्ट्रॉनिक वाउचर बेस्ड डिजिटल पेमेंट सिस्टम है। यह पूरी तरह से कैशलेस प्लेटफॉर्म है। जिसे e-RUPI नाम दिया गया है। यहडिजिटल पैमेंट की दुनिया में एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलैस व्यवस्था है। जो ई-वाउचर के रूप में लाभार्थी को उसके मोबाइल पर QR code या एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होता है। ई-रुपी प्रणाली पूरी तरह से सुरक्षित और आसान है। साथ ही ये लाभार्थी की समस्त जानकारी को पूरी तरह से गुप्त रखता है। यह प्रक्रिया अन्य लेन-देन प्रक्रियाओं से काफी विश्वसनीय और तेज होगी।
ई-रुपी को कैसे इस्तेमाल करें e-RUPI kaise istemal karen
e-RUPI का इस्तेमाल भारत सरकार की तरफ से जारी सुविदाओं का लाभ लेने में होगा। जैसे यदि आपको किसी सरकारी योजना का लाभ मिलने वाला है। तो उसका वाउचर एसएमएस या QR code के माध्यम से आपके मोबाइल पर प्राप्त होगा। इसी वाउचर में लाभार्थी को मिलने वाली राशि भी अंकित होती है। जिसे लाभार्थी बिना किसी क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, मोबाइल बैंकिंग और बिना इंटरनेट सेवा प्रदाता के पास रिडीम कर सकते हैं।
ई-रुपी के फायदे e-RUPI ke kya fayade hai?
e-RUPI ke kya fayade hai : e-RUPI के माध्यम से लाभार्थी को मिलने वाली सुविधा बिना किसी तीसरे व्यक्ति के सीधे तौर पर प्राप्त होगी। जैसे आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना, फर्टीलाइजर सब्सिडी और मदर एंड चाइल्ड वेलफेयर स्कीम के अलावा कई सैंकड़ों स्कीम में इसका सीधा-सीधा लाभ मिलेगा।
ई-रुपी के नुकसान e-RUPI ke kya Nuksan hai?
e-RUPI ke kya Nuksan hai : ई-रुपी के फायदे के साथ-साथ नुकसान भी हैं। ई-रुपी से पहले अगर आपको सरकार की तरफ से किसी योजना के तहत कोई फण्ड मिलता था। तो उसे आप कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते थे। जैसे सरकार ने आपको गैस सिलेन्डर भरवाने के लिए आपके खाते में कुछ पैसे भेजे। तो उन पैसों से आप अपनी जरुरत के अनुसार कहीं भी खर्च कर सकते थे। जैसे – सिलेंडर भी भरवा सकते हैं। कुछ सामान भी खरीद सकते हैं या किसी को दे भी सकते है।
लेकिन e-RUPI आने के बाद अब ऐसा नहीं है। क्यूंकि अब आपके खाते (Bank Account) में पैसे नहीं आएंगे। बल्कि आपके मोबाइल पर ई-वाउचर प्राप्त होगा। जिसे आप उसी काम में इस्तेमाल कर सकते हैं जिस काम के लिए वो मिला है। वो भी दी गए अवधि से पहले। जैसे सरकार से आपको गैस सिलेन्डर भरवाने के लिए ई-वाउचर मिलता है। तो उससे आप सिर्फ गैस सिलेन्डर ही भरवा सकते हैं। ऐसा नहीं है कि उसे आप रिडीम करके पैसे ले लो।
बिटकॉइन क्या होता है ? click here