email id kaise banaye in hindi (How to create email id) : दोस्तों, आज की पोस्ट हैं email id kaise banaye in hindi. आज के समय में ईमेल आईडी बनाना सीखना बहुत जरूरी हो गया है। अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए पास एक email id का होना बहुत जरूरी है। क्यूंकि email की जरुरत mobile, laptop और computer सब पर होती है। email बनाने का तरीका सब पर एक जैसा ही होता है, चाहे वो mobile, laptop या फिर computer हो। तो इस पोस्ट में आज हम सीखते है कि google pe gmail id kaise banate hain.
Table of Contents
email id की जरूरत कहाँ होती है ?
अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको email की बहुत जरूरत होती हैं। अगर आपने नया एंड्राइड स्मार्टफोन लिया है, तो उसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले email id से लॉगिन करना होता है। इसके बाद ही आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। एंड्राइड फ़ोन में सिर्फ google की gmail id का ही इस्तेमाल होता है। तो इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि gmail id kaise banaye.
इसके अलावा youtube पर वीडियो देखने के लिए भी आपको email id की जरूरत होती है। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो भी आपको email id की जरूरत होती है। इसके अलावा ज्यादातर app ऐसे हैं, जिनको इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको email id से लॉगिन करना होगा। तभी आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
email id कितने प्रकार की होती है (email id kaise banate hain)
email id कई प्रकार से बनती है। हम अगर google पर email id बनाते हैं, तो वो gmail id होती है। yahoo पर बनाते है तो वो yahoomail id होती है। ऐसी बहुत-सी वेबसाइट हैं, जिन पर आप email id बना सकते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चित google की email id है, जिसे हम gmail id के नाम से जानते हैं। तो आज की पोस्ट में हम जानेंगे की google पर email id kaise banate hain.
नोट : आपको एक बात हमेशा याद रखनी है, कि email id हमेशा small letter (छोटे अक्षर) में ही होती है।
email id kaise banaye : ईमेल कैसे बनाते है ? gmail id kaise banate hain
आइये, अब हम स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि email id kaise banate hain. जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया था कि सबसे ज्यादा google की email id का इस्तेमाल होता है। जिसे हम gmail id कहते हैं। तो इस पोस्ट में हम सिर्फ ये जानेगे कि google की gmail id कैसे banaye.
इसके लिए आपको सबसे पहले Chrome Browser खोलना होगा। अगर आपके पास Chrome Browser नहीं हैं, तो आप गूगल से Chrome Browser डाउनलोड कर लें। वैसे तो आप किसी भी ब्राउज़र मैं ईमेल आईडी बना सकते हैं। लेकिन मैं आपको Chrome Browser की सलाह दूंगा। क्योंकि मैं आपको Chrome Browser में ही email Id बनाना सिखाऊंगा। जिससे आपको सीखने में आसानी होगी।
प्रथम चरण (How to create email id) Email id kaise banaye in hindi
google gmail id kaise banate hain : तो सबसे पहले आप अपने Mobile, Laptop या computer में Chrome Browser खोलकर आप google में gmail.com टाईप कीजिए या फिर यहाँ क्लिक करें
अब आपको Create account का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आप Create account पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने For myself और To manage my business के 2 ऑप्शन दिखेंगे। जिसमें आपको “For myself” पर क्लिक करना है।
दूसर चरण (How to create email id)
अब आपके सामने “Create your Google account” का फॉर्म खुलेगा। जिसे आपको भरना है। अब आपको नाम भरने के दो कॉलम “First name” और “Last name” दिखाई देंगे। जैसे कि आपका नाम Anuj Yadav है। तो आप “First name” में Anuj और “Last name” में Yadav टाइप करेंगे।
इसके बाद आपको “Username” का ऑप्शन मिलेगा। जो बहुत ही महत्वपूर्ण ऑप्शन है। जो “Username” आप डालेंगे वही आपकी email id होगा। ये प्रतिकिया बहुत ही आसान है। “Username” आप अपनी सुविधानुसार कुछ भी डाल सकते हैं। अगर आपके द्वारा डाला गया “Username” नहीं है। तो गूगल की तरफ से कुछ “Username” आपको नीचे दिखाई देगें। आप उसमे से भी चुन सकते हैं। अगर आपको गूगल द्वारा सुझाये गए “Username” पसंद नहीं हैं, तो फिर आप अपनी सुविधानुसार बदल सकते हैं। जैसे कि मैंने बनाया है “anujfrombharat”. लेकिन ध्यान रहे कि “Username” हमेशा small letter (छोटे अक्षर) में ही डालें। क्यूंकि email id हमेशा small letter (छोटे अक्षर) में ही होती है।
अब आपको “Password” का ऑप्शन मिलेगा। जिसमे आपको Password डालना है। Password आप अपनी सुविधानुसार डालना है। लेकिन गूगल के नियमानुसार। जैसे आपका Password कम से कम 8 अक्षर का होना चाहिए। जिसमें एक Capital letter (बड़े अक्षर जैसे – A, B, X, Z कोई भी अक्षर)। एक small letter (छोटे अक्षर जैसे – a, b, x, z कोई भी अक्षर)। एक Special letter (@, #, _, & आदि)।
Password कुछ इस तरह का होना चाहिए जैसे – Lovely123$ . जिसमे कैपिटल लेटर, स्माल लेटर और स्पेशल लेटर भी है। अब आप “Next” बटन पर क्लिक कीजिये ।
तीसरा चरण (How to create email id)
फिर अब आपके सामने “Verify your phone number” का नया पेज खुलेगा। इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर “Next” पर क्लिक करना है। अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। अब एक नया पेज खुलेगा जिसे आपको OTP डालकर Verify करना है। इसके बाद एक नया फॉर्म पेज खुलेगा जिसमे आपको Date of birth, Gender भरना है। इसमें एक “Recovery email address (optional )” का ऑप्शन भी है। जिसमे आप कोई दूसरा email id डाल सकते है। ये email id आपको उस समय काम आता है, जब आप अपनी email id का पासवर्ड भूल जाते है। अगर आप के पास कोई भी email id नहीं है तो इस ऑप्शन को आप खाली भी छोड़ सकते हैं। फिर आपको “Next” बटन पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको Yes I‘m in पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने गूगल की Privacy and terms का पेज खुलेगा जिसे आपको Agree करना होगा। अब आपकी gmail id तैयार हो चुकी है। आपकी email id का इंटरफेस तैयार होने के बाद कुछ इस तरह से दिखेगा। हमारी जो gmail id तैयार हुई है वो कुछ इस तरह है [email protected] .
दोस्तों, आज की पोस्ट में आपने जाना कि email id kaise banaye in hindi (how to create email id) एवं google pe id kaise banate hain साथ ही gmail id के बारे में भी जाना। और ये भी जाना की email id की जरूरत कहाँ होती है। ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।
ईपैन कार्ड कैसे बनाये click here