दोस्तों आज की पोस्ट में आप जानेंगे कि Google web stories kya hai (What is google web stories in hindi). अगर आप एक ब्लॉगिंग करते हैं या आपकी कोई वेबसाइट हैं। तो फिर आपको google के नए feature के बारें में जानना जरुरी है। आपको ये जानना जरुरी है कि Google web stories kya hoti hai. और कैसे Google web stories के जरिये लोग अपनी वेबसाइट पर ढेर सारा Traffic लेके आ रहे हैं। सबसे पहले Google ने 2018 में google AMP stories को लांच किया था। फिर बाद में google ने मई 2020 में Google web stories में बदल दिया। इसके माध्यम से आप आप गूगल के ऐप में अपनी वेबसाइट में Google web stories बनाकर डाल सकते हैं।
Table of Contents
गूगल वेब स्टोरीज क्या है? What is google web stories in hindi?
दोस्तों, अगर आपको फेसबुक या instagram stories के बारे में पता है तो आपको कुछ ज्यादा समझने की जरुरत नहीं है। ये करीब -करीब इन्ही की तरह होती है। अगर आप facebook या instagram stories के बारे में नहीं जानते तो आपके लिए एक और तरीका है। और वो है whats app status . जी हाँ जैसे आप whats app पर स्टेटस लगाते हैं वैसे ही Google web stories होती है। लेकिन ये उससे कुछ अलग है। क्यूंकि Google web stories आप तभी use कर सकते हैं, जब आपकी कोई website होती है। Google का ये features उन्ही लोगों के लिए है जो Blogging या फिर किसी प्रकार की Website का use करते हैं।
क्यूंकि Google web stories Post और Product के लिए काम करती है। या फिर ऐसा कहें कि ये एक तरह का प्रचार करती है। या फिर आपकी पोस्ट या Product को वायरल करती है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपकी पोस्ट या Product पहुंच सकें। Google web stories को आप अपने हिसाब से Edit कर सकते हैं। इसमें आप अपने हिसाब से पेज बनाकर अपनी वेबसाइट के लिंक दे सकते हैं। अगर आप अपनी वेबसाइट पर बहुत सारा Traffic लाना चाहते हैं तो Google web stories आपके लिए एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है।
Google web stories को आप कहाँ पर देख सकते हैं ?
आपको पता लग चूका है कि Google web stories kya hai या फिर kya hoti hai. लेकिन अब सवाल आता है कि हम Google web stories को कहाँ देख सकते है। तो आपको बता दू कि जैसे आप गूगल का ऍप खोलेंगे तो नीचे आपको बहुत सी वीडियो टाइप की web stories मिलती हैं। यही Google web stories होती हैं। लेकिन अगर आप गूगल ऍप को लेकर कंफ्यूज हैं तो आपकी सुविधा के लिए गूगल ऍप का लोगो ऊपर image में दिया गया है।
कैसे बनाये गूगल वेब स्टोरीज ?
तो अगर आपकी कोई वेबसाइट वर्डप्रेस या फिर ब्लॉगर पर है तो आप Google web stories बना सकते हैं। जिसके लिए आपको एक प्लगिन install करना होगा। जैसा की नीचे दिखाया गया है। फिर आप उसी प्लगइन की सहायता से Google web stories को बना सकते है। जिसमे कुछ template तो पहले डिज़ाइन होती हैं। जिन्हे आप अपनी सुविधानुसार Edit करके पब्लिश कर सकते हैं। या फिर आप अपने हिसाब से भी डिज़ाइन कर सकते हैं।
लेकिन Google web stories लोगो को तभी दिखाई देगी जब आप अपनी वेबसाइट का SEO अच्छा हो। अगर आप अपने Google web stories का SEO ढंग से नहीं कर सकते तो फिर Google web stories बनाने से आपकी वेबसाइट पर कुछ भी फर्क नहीं पड़ेगा।
गूगल वेब स्टोरीज के क्या नुकसान हो सकते है ?
वैसे तो ये आपकी वेबसाइट के लिए एक फायदेमंद चीज़ हैं। लेकिन इससे भी कुछ नुकसान होता हैं। वो क्या है, आइये जानते हैं। जैसा की अपने पढ़ा कि Google web stories आपके लिए एक प्रचार का काम करती। जिससे आपकी वेबसाइट पर Traffic आता हैं जिससे आपकी Earning बढाती है। तो आप खुद सोचो अगर Google web stories आपका प्रचार भी कर रही है। और Earning भी दे रही तो इससे कुछ तो नुकसान होगा। तो वो नुकसान हैं आपका CPC. जी, हाँ आपकी वेबसाइट पर Google web stories के जरिये जिन पोस्ट पर Traffic आता हैं। Automatically उन Post का CPC अपने आप कम हो जाता हैं। जिससे आपकी Earning भी काम होती हैं। लेकिन वहीं अगर आपकी वेबसाइट पर CPC कम है और Traffic ज्यादा है तो कोई खास फर्क नहीं पड़ता। क्यूंकि आपकी वेबसाइट पर Traffic ज्यादा होने से Earning भी तो काफी बढ़ जाती है।
तो अगर Overall देखा जाये तो Google web stories आपकी लिए नुकसान कम और फायदेमंद ज्यादा साबित होगी।
जानिए अपना यूट्यूब चैनल कैसे बनाये
आज पोस्ट Google web stories kya hai में आपने गूगल के नए फीचर्स के बारे में जाना। ये पोस्ट आपको कैसे लगी। या फिर इस पोस्ट को लेकर आपके मन में कुछ सवाल हैं तो आप हमें Contact us के माध्यम से बता सकते हैं।
धन्यवाद