• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

rkchannel

we write for you

  • Home
  • Blogging
  • Tourism
  • Movie world
  • Biography
  • Loan
  • Contact us

Mithali Raj Biography in hindi : मिथाली राज का जीवन परिचय

Mithali Raj Biography in hindi (मिथाली राज का जीवन परिचय): दोस्तों आज की पोस्ट में हम Mithali Raj की life बारें में बात करेंगे। ‘Mithali Raj Biography in hindi’ की पोस्ट  में हम उनके early life, family life, cricket career, wedding life और awards के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

Mithali Raj Biography in hindi

मिथाली राज टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली प्रथम महिला है। इनका पूरा नाम मिथाली दोराई राज हैं। इन्हें ‘लेडी सचिन’ का उपनाम भी दिया गया है। इनका जन्म 3 दिसम्बर, 1982 को जोधपुर, राजस्थान में एक तमिल परिवार में हुआ था। मिथाली राज के परिवार में माता-पिता के अलावा एक बड़े भाई हैं जिनका नाम मिथुन राज हैं।

इनके पिता धीरज राज डोराई राज बैंक में नौकरी करने के पूर्व एयर फोर्स में वारंट अधिकारी थे। वे स्वयं भी एक क्रिकेटर रहे हैं। मिथाली राज की माँ का नाम लीला राज है। ये भी एक अधिकारी थी। लेकिन उन्होंने बेटी के परवरिश और अच्छे भविष्य के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी ताकि वह अपनी बेटी का ख्याल रख सके।

Table of Contents

  • मिथाली राज का प्रारंभिक जीवन (Mithali Raj Early Life) Mithali Raj Biography in hindi
  • मिथाली राज का क्रिकेट करियर (Mithali Raj cricket Career) Mithali Raj Biography in hindi
  • टी20 अंतर्राष्ट्रीय (Mithali Raj T20I cricket career) Mithali Raj Biography in hindi
  • मिथाली राज की शादी (Mithali Raj wedding life)
  • मिथाली राज को प्राप्त उपलब्धियां (Mithali Raj Awards)

मिथाली राज का प्रारंभिक जीवन (Mithali Raj Early Life) Mithali Raj Biography in hindi

Early Life of Mithali Raj : इनको  नृत्य करना बहुत पसंद है। बचपन से ही उन्होंने ‘क्लासिकल डांस’ सीखना शुरू किया और 10 साल की उम्र में वो भरतनाट्यम की एक अच्छी नृत्यिका बन गई थीं। इन्होनें ‘भरतनाट्यम’ के अनेक स्टेज कार्यक्रम भी किये। ‘भरतनाट्यम’ में इनको काफी रूचि थी और वे इसी में अपना करियर बनाने की सोचने लगी।

जब वह हैदराबाद, तेलंगाना में रहती थीं, तब उन्होंने कीज़ हाई स्कूल फॉर गर्ल्स में पढ़ाई की। फिर इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए सिकंदराबाद के कस्तूरबा गांधी जूनियर कॉलेज फॉर विमेन में प्रवेश लिया।

मिथाली बचपन में बहुत आलसी थी, इसीलिए उनके पिता ने उन्हें डांस के साथ क्रिकेट की भी ट्रेनिंग शुरु करवा दी। लेकिन क्रिकेट के कारण वह अपनी भरतनाट्यम् नृत्य को समय नहीं दे पा रहीं थीं। फिर एक दिन नृत्य अध्यापक ने उन्हें क्रिकेट और नृत्य में से किसी एक को चुनने की सलाह दी। तो अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने नृत्य करना छोड़ दिया। और फिर अपने करियर के तौर पर क्रिकेट को ही चुना ।

मिथाली राज का क्रिकेट करियर (Mithali Raj cricket Career) Mithali Raj Biography in hindi

Cricket career of Mithali Raj : केवल 14 वर्ष की उम्र में सन 1997 में में मिथाली राज को महिला क्रिकेट विश्वकप में संभव खिलाडी के तौर पर शामिल किया गया था। लेकिन ये अंतिम फाइनल टीम में शामिल नहीं हो सकीं।

फिर सन 1999 में मिथाली राज ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पहली बार भाग लिया। इस मैच में मिताली राज ने नाबाद 114 रन बनाए। यह मैच आयरलैंड के मिल्टन कीनेस में हुआ था। मिथाली राज सन 2001-2002 में प्रथम बार अंतराराष्ट्रीय टेस्ट मैच में शामिल हुईं। ये मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेला गया था।

अपने तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 214 रन का सर्वोच्च उच्च स्कोर बनाया था। इन्होने करेन रोल्टन के 209 रन के विश्व के सर्वोच्च टेस्ट स्कोर को तोड़ था। ये स्कोर उन्होंने 598 मिनट खेलकर 407 बॉल में बनाया था। अपने 22 वर्ष के करियर में उन्होंने 214 महिला एकदिवसीय मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 7 शतक और 55 अर्धशतक के साथ कुल 7,098 रन बनाए हैं।

ये लगातार 7 बार अर्धशतक लगाने वाली विश्व की प्रथम महिला खिलाड़ी हैं। मिथाली राज ने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेले हैं। मिताली राज वर्तमान में टेस्ट और वन डे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं। वनडे मैच में मिथाली राज का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 125 रन है. वनडे और टी20 में भारत के लिए सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाली प्रथम महिला खिलाड़ी हैं।

टी20 अंतर्राष्ट्रीय (Mithali Raj T20I cricket career) Mithali Raj Biography in hindi

T20I cricket career : मिथाली राज ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 84 परिया खेलीं हैं। जिसमें कुल 2364 रन बनाये है। जिसमे 17 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। टी20 इंटरनेशनल में इनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 97 रन है। लेकिन कोई शतक लगाने में कामयाब नहीं रहीं। एक दिवसीय क्रिकेट में ज्यादा ध्यान केंद्रित करने के लिए सितंबर 2019 में, उन्होंने ने महिला T20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

मिथाली राज की शादी (Mithali Raj wedding life)

Wedding life of Mithali Raj :  क्या मिथाली राज ने शादी कर ली है? तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूँ कि इस दिग्गज महिला खिलाडी ने अभी तक शादी नहीं की है।

मिथाली राज को प्राप्त उपलब्धियां (Mithali Raj Awards)

Awards to Mithali Raj : मिथाली राज की उपलब्धियों की बात करें तो इन्हे भारत सरकार से तो अवार्ड मिल चुके हैं। जिसमें वर्ष 2003 में “अर्जुन अवार्ड” दिया गया। वहीँ साल 2015 में भारत के चौथे सबसे बड़े राष्ट्रीय पुरस्कार “पद्मा श्री” से नवाजा गया था।

इनके अलावा वर्ष 2017 में यूथ स्पोर्ट्स आइकॉन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड, वोग स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड, बीबीसी 100  महिला, विजडन लीडिंग वुमन क्रिकेटर इन द वर्ल्ड उपलब्धि भी हैं।

खेल रत्न अवार्ड 2021 (Khel Ratna Award 2021): भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ के लिए नामित क्या है

ये social पर भी काफी active रहती हैं, इनके twitter पर 807.3K फॉलोवर्स हैं।

Mithali Raj Biography in hindi

दोस्तों,  आज की पोस्ट Mithali Raj Biography in hindi (मिथाली राज का जीवन परिचय), आपने मिथाली राज की life से जुड़ी जानकारी हासिल की। साथ ही उनके early life, family life, cricket career, wedding life और awards के बारे में भी जाना। ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें comment करके जरूर बताएं। धन्यवाद्।

पुष्कर सिंह धामी का जीवन परिचय click here

Related

Primary Sidebar

Recent Post

  • Yoga for Coronavirus in Hindi कोरोनावायरस से बचें नियमित योग करें
  • Google web stories kya hai गूगल वेब स्टोरीज क्या होती है?
  • Best Pakistani Hindi Web Series पाकिस्तान की टॉप वेब सीरीज
  • Christmas celebration 2021 in hindi आखिर क्यों मनाया जाता है क्रिसमस?
  • Youtube Channel kaise banaye यूट्यूब चैनल बनाना बहुत ही आसान है
  • Mobile phone kaise Update Kare? अपने मोबाइल फ़ोन को कैसे अपडेट करें ?
  • PNR STATUS KAISE CHECK KAREN – PNR स्टेटस कैसे चेक करें
May 2022
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
« Jan    

Footer

  • Contact us
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions
  • Disclaimer