Phonepe se loan kaise lete hai (How to apply phonepe loan): आज की पोस्ट ‘Phonepe se loan kaise lete hai’ हैं। साथ ही हम आपको बताएंगे कि Phonepe se kitna loan milta hai, PhonePe loan repayment आदि। पैसा इंसान की ऐसी जरूरत है कि इसके बिना कुछ भी संभव नहीं हो पाता। आज के समय अगर आपके पास पैसे है तो आप कुछ भी कर सकते हैं। जैसे कि आपके पास पैसे है तो आप अच्छा खाना खा सकते हैं। अच्छे कपडे पहन सकते है। आप कुछ भी खरीद सकते हैं। ऐसे ही बहुत सारे काम और जरूरतें है जो आप पूरी कर सकते हैं। इन्ही सब समस्याओं पर नज़र डालते हुए आइये जानकारी लेते हैं कि Phonepe se loan kaise lete hai ।
हर इंसान के पास इतना पैसा नहीं होता की वो अपनी सारी जरूरतें पूरी कर ले। एक आम आदमी की जिंदगी समस्याओं से भरी रहती है। इंसान पैसे कमाने में दिन-रात लगा हुआ है। क्यूंकि आजकल इंसान की सोच बदल चुकी है। अगर आपके पास पैसा है, तभी लोग आपको इज्जत भरी निगाहों से देखेंगे। इसलिए हर इंसान कोई छोटा या बड़ा काम करके पैसा कमाना चाहता है।
हम चाहे कितना भी कुछ करके, चाहे कितना भी पैसा कमा लें। परन्तु कभी न कभी एक समय ऐसा आ जाता है। कि जब हमारे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं होते है। जैसा कि लोगो ने कोरोनाकाल में अनुभव किया। तब हम बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते हैं। फिर सोचते हैं क्यूं न दोस्त, सम्बन्धी आदि से पैसे उधार ले लेते है। लेकिन फिर निराशा ही हाथ लगती है। फिर दिमाग में विचार आता है, क्यों ना लोन ले लिया जाये। जिससे पैसो की दिक्कत भी ख़त्म हो जाएगी और कुछ मानसिक बोझ भी।
Table of Contents
लोन की शुरुआत कैसे करें ? Phonepe se loan kaise lete hai?
आपने तय तो कर लिया की लोन ले लेते हैं। लेकिन आपके सामने कई समस्यांएं आती हैं। जैसे लोन कैसे ले ? लोन कहाँ से ले ? ऑनलाइन लोन मिल सकता है क्या ? और कितना लोन मिलेगा ? तो दोस्तों आपको लोन की समस्या से बिल्कुल भी परेशान नहीं होना है। क्यूंकि मैं आज इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि आप ऑनलाइन लोन कैसे ले सकते हैं। ऑनलाइन लोन लेना बहुत ही आसान है। और ऐसी बहुत सी कम्पनियाँ है, जो आपको ऑनलाइन लोन देती हैं। ये लोन आपको तुरंत ही आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाता है।
आज मैं आपको एक ऐसे app के बारे में बताने वाला हूँ। जिसका इस्तेमाल आप सभी रोज करते होंगे। इस app का नाम है PhonePe। अब आप सोच रहे होंगे की क्या सच में PhonePe Loan देता है। इस बारें में तो हमें बिल्कुल भी नहीं पता था। तो आज मैं आपको जानकारी देता हूँ कि इस लोन के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हो ? PhonePe Loan पर आपको कितने प्रतिशत ब्याज देना होगा ? PhonePe Loan लेते समय आपको किन–किन दस्तावेजों की जरूरत होगी ? PhonePe Loan को वापस चुकाने का कितना समय मिलता है?
फ़ोन-पे क्या है ? Phonepe kya hai (Phonepe se loan kaise lete hai)
आइये जानते है कि Phonepe kya hai. दोस्तों Phonepe एक Mobile App है। जिसे आप अपने मोबाइल में download कर सकते हैं। फिर इसे आप अपने Bank Account से लिंक करके विभिन्न प्रकार के लेन-देन कर सकते हैं। इसकी सहायता से आप मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल भरना, डीटीएच रिचार्ज करना इत्यादि काम कर सकते हैं। Phonepe के माध्यम से आप अपने Account से किसी दूसरे के Account में पैसे भी भेज सकते हैं।
फ़ोन पे कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करें ? (How to apply phonepe loan) ?
फोनपे को download करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपके पास एक smart phone होना चाहिए। फिर आप अपने मोबाइल फ़ोन के Play Store में जाकर इसे download कर सकते हैं।
इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आज कल Phonepe का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इससे आप किसी भी होटल, मॉल, ऑनलाइन पेमेंट के अलावा परचूनी की दुकानों में भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक QR Code स्कैन करना होता है। फिर अपने मोबाइल में पासवर्ड डालकर पेमेंट कर सकते हैं। इससे पेमेंट करने में आप को ज्यादा डिटेल्स भरने की जरूरत नहीं होती है। आप मोबाइल नंबर डालकर भी पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए सामने वाला भी Phonepe यूज़ करता हो।
कितना लोन मिलता है : PhonePe se kitna loan milta hai और kaise ?
दोस्तों, अब बात आती है कि PhonePe se kitna loan milta hai ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि आप PhonePe से आप 5,000 से 50,000 रूपए तक का लोन मिल सकता है। अब हम बात करते हैं कि PhonePe Se Loan kaise milta hai. PhonePe आपको direct लोन नहीं देता है। ये आपको Flipkart की एक सर्विस के माध्यम से लोन देता है। ये लोन आपको कैसे मिलेगा ? ये मैं आपको आगे इसी पोस्ट में बताने वाला हूँ |
फ़ोनपे से ही लोन क्यों लें ? (How to apply phonepe loan)
यहाँ से लोन के कई कारण हैं। वैसे ऑनलाइन लोन देने वाली बहुत सी कम्पनी और लोन एप्लीकेशन है। लेकिन अब यहाँ हम बात करते हैं कि आखिर हम PhonePe Se Loan क्यों लें? तो इसके कुछ जरूरी कारण में आपको बताता हूँ।
- PhonePe Loan आपको 45 दिन के लिए बिल्कुल ब्याज फ्री मिलता है।
- PhonePe Loan ऑनलाइन मिलता है जिसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होती।
- PhonePe Loan लेने में आपको बहुत दस्तावेजों की जरूरत नहीं होती है।
- PhonePe Loan के लिए आप पूरे भारत में कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- PhonePe Loan लेने में आपको ज्यादा वक़्त भी नहीं लगता है।
Eligibility for PhonePe loan लोन लेने के क्या योग्यताएं होनी चाहिए ?
- PhonePe loan के लिए भारत का नागरिक होने जरूरी है।
- PhonePe loan लेने के लिए आपने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो लेकिन आपकी उम्र 59 वर्ष से अधिक न हो।
- आपके पास कोई कमाई का साधन होना बहुत ही जरूरी है। जिससे कंपनी को लगे की आप लोन अदा कर सकते हो।
Documents for PhonePe loan लोन के लिए क्या दस्तावेज़ चाहिए ?
इसके के लिए निम्न दस्तावेज होने चाहिए
- Aadhar Card – जो अपनी पहचान पत्र के रूप में आवश्यकता होगा। ये आपके Bank Account से लिंक होना चाहिए।
- Pan Card – ये भी आपके Bank Account से लिंक होना चाहिए।
- आपका सिबिल स्कोर 600+ होना चाहिए।
Interest rate in PhonePe Loan ब्याज क्या लगता है?
अब बात करते है कि PhonePe Loan Interest Rate कितना है। क्यूंकि लोन लेने से पहले हमें ये बात जानना बहुत जरूरी है कि उस Loan पर Interest Rate कितना है। क्यूंकि कोई भी लोन लेने से पहले हमें ये जरूर पता होना चाहिए कि उस पर कितना ब्याज लगेगा। PhonePe Loan Interest Rate के बारे में ये जानकर आपका चेहरा खिल उठेगा कि PhonePe से लोन बिना ब्याज के मिलता है। वो भी 45 दिनों के लिए बिलकुल ब्याज फ्री मिलता है।
लोन लेने की प्रक्रिया इस प्रकार है – PhonePe se loan kaise le (How to apply phonepe loan)
इस माध्यम से Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले PhonePe एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। जिसके बारें में मैंने ऊपर बता दिया है। इसके बाद आपको PhonePe रजिस्टर करना है। रजिस्टर आप उसी मोबाइल नंबर से करें जो आपके bank account में रजिस्टर है। अब हम सरे पॉइंट्स स्टेप बाय स्टेप समझेंगे –
- अब आपको अपना बैंक अकाउंट PhonePe के साथ जोड़ लेना है।
- अब आपको एक प्ले स्टोर से एक और एप्लीकेशन Flipkart को डाउनलोड करना है।
- अब आप को Flipkart में उसी मोबाइल नम्बर से रजिस्टर करना है, जो आपने PhonePe में रजिस्टर किया था।
- अब आपको Flipkart में Flipkart Pay Later को चालू करना है। जिसके लिए आपको कुछ दस्तावेज Flipkart Pay Later में अपलोड करने होते हैं।
- जब आपके सारे दस्तावेज कम्पलीट हो जायेंगे तो तब आपको एक लिमिट मिलती है। जिसे आपको कंफर्म करना है।
- अब पैसे आपके PhonePe अकाउंट में ट्रांसफर हो चुके हैं।
- अब आपको PhonePe एप्लीकेशन को खोलकर My Money पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
Phone-Pe loan का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ कर सकते हैं ? (How to apply phonepe loan)
ये लोन अमाउंट आपके PhonePe के My Money में आता है, जिसे आप ऑनलाइन कहीं भी यूज़ कर सकते हैं –
- आप कोई भी बिल भर सकते है।
- आप मोबाइल या डीटीएच का रिचार्ज कर सकते हैं।
- आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
- आप कोई भी सामान खरीदकर PhonePe से पेमेंट कर सकते हैं।
लोन कैसे चुकाए ? Phonepe loan repayment.
इस पोस्ट में आपने जाना कि Phonepe se loan kaise lete hai और उसके इस्तेमाल कैसे करते है। लेकिन अब बारी है PhonePe loan repayment की। क्यूंकि जो लोन आपने लिया है तो वो चुकाना भी तो है। तो आइये जानते है कि लोन कैसे चुकाते हैं। जो लोन आपने लिया है उसे आप PhonePe के माध्यम से ही वापिस कर सकते हैं। जब आप अपना PhonePe app खोलेंगे तो उसमे आपको Loan Repayment का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन में आपको दिखाई देगा की आपने कहाँ-कहाँ से लोन लिया है। यही से आप अपने अपने लोन का Repayment कर सकते हैं।
चेतावनी
आप सोच रहे होंगे की ये चेतावनी किस चीज़ की है। तो मैं आपको बता दूँ कि ये चेतावनी Loan Repayment को लेकर है। दोस्तों, लोन लेना कोई अच्छी बात नहीं है। क्यूंकि अगर आपने एक बार लोन ले लिया तो फिर उसे चुकाने की टेंशन रहती है। तो अगर आप भी लोन लेना चाहते है, तो सोच-समझ कर लें। अपनी परेशानी से निजात पाने के लिए लोन लें, न की अपने शौक़ पूरे करने के लिए। आपने जो भी लोन लिया है और जितने समय तक लिया है उसे आप उसी समयावधि में भर दें। नहीं तो आपको बहुत ज्यादा पेनल्टी देनी पड़ सकती है।
कुछ लोग सोचते है कि हमें तो लोन चुकाने की जरुरत ही नहीं क्यूंकि सारा काम ऑनलाइन हुआ है। तो आप ऐसे गलती न करें क्यूंकि इसमें यूज़ होने वाले दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि आपके बैंक अकाउंट से लिंक होते है। जिससे आपको ये लोन भविष्य में कभी न कभी जरूर चुकाना होता है।
दोस्तों आज आप की इस पोस्ट में आपने जाना कि फोनपे क्या है। साथ ही Phonepe se loan kaise lete hai (How to apply phonepe loan), Phonepe se kitna loan milta hai और PhonePe loan repayment आदि। ये पोस्ट आपको कैसी लगी अपने सुझाव हमारे साथ जरूर शेयर करें।
CRED APP से लोन कैसे लेते हैं ? clicke here