PNR status kaise check karen : दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि PNR status kaise check karen. इसके अलावा PNR से जुडी अन्य जानकारियों के बारें में भी जानेंगे। जैसे कि PNR kya hota hai, आप ऑनलाइन PNR status kaise check karen या फिर ऑफलाइन अथवा SMS के माध्यम से PNR status kaise check karen. इस पोस्ट में कई तरीकों से PNR के बारें में जानकारी दी गई है। जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से PNR status kaise check कर सकते है।
Table of Contents
PNR नंबर से जाने कि आपकी टिकट कन्फर्म हुई या नहीं
भारत में भारतीय रेल परिवहन सबसे बड़ा नेटवर्क है। हमारे देश में प्रतिदिन करीब 2 करोङ से भी ज्यादा लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। इस कारण इंडियन रेलवे पूरी दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। रेलवे का सफर सबसे सुरक्षित माना जाता है। साथ ही आपकी बचत भी होती है क्यूंकि रेलवे का किराया अन्य की तुलना में बहुत ही कम है। इसलिए ज्यादातर लोगों को रेल से सफर करना अच्छा लगता है।
लेकिन कई बार आपको रिजर्वेशन की टिकट तो मिल जाती है, लेकिन वो कन्फर्म नहीं होती। ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि रेलवे बोर्ड के तहत जो सीटों की संख्या दी जाती है वो फुल जाती जाती। इस तरह की टिकट को WL यानि की वैटलिस्ट टिकट माना जाता है। जिसमे आपको किसी भी तरह की सीट उपलब्ध नहीं कराई जाती है। लेकिन अगर आपको वैटलिस्ट संख्या कम है तो आपकी टिकट कन्फर्म होने के ज्यादा चांस होते हैं। तो आइये जानते हैं कि वैटलिस्ट टिकट का PNR STATUS KAISE CHECK KAREN. लेकिन उससे पहले जानते हैं की PNR kya hota hai.
PNR kya hota hai ? ये PNR नंबर क्या होता है ?
PNR का मतलब होता है Passenger Name Record. PNR एक विशेष प्रकार की नंबर होता है। यह 10 नंबर का होता है। इस 10 नंबर के PNR में आपकी सारी जानकारी छुपी होती है। वैसे PNR का फुल फॉर्म Passenger Name Record होता है। इस नंबर की मदद से आप अपनी ट्रैन की समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है। जैसे कि आपकी कौनसी ट्रैन है। उस ट्रैन में आपका सीट नंबर क्या है और वो किस डब्बे (कोच) में है। वो अपने स्थान से कितने बजे रवाना होती है। और कितने बजे अगले स्टेशन पर पहुँचती है इत्यादि।
PNR status kaise check karen टिकट स्टेटस कैसे चेक करें
PNR STATUS चेक करना बहुत ही आसान है। रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी आप PNR स्टेटस चेक कर सकते है| इसके अलावा बहुत-सी वेबसाइट और App है जिनके माध्यम से आप PNR स्टेटस चेक कर सकते है। इस पोस्ट में हम PNR चेक करने का process कई तरह से जानेंगे।
1. रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट से
इसके लिए आप सबसे पहले google पर type करेंगे PNR Status. तो आपको Search Result में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमें आपको http://www.indianrail.gov.in/ पर क्लिक करना है। अब आपके सामने रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी। यहाँ आपको अपना 10 नंबर का PNR नंबर डालना होगा। जो आपकी टिकट पर अंकित होता है। फिर चाहे टिकट अपने ऑनलाइन बुक की है या फिर स्टेशन से रिजर्वेशन कराया है।
PNR नंबर डालने के बाद Submit पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने आपकी टिकट की समस्त जानकारी आ जाएगी। कि आपकी टिकट कन्फर्म हुई है या नहीं। यहाँ यदि आपका टिकट कन्फर्म हो गई है तो CNF लिखा हुआ होगा। और यदि कन्फर्म नहीं हुई है तो WL लिखा हुआ मिलेगा| लेकिन कभी कभी आपको अपनी टिकट पर RAC भी लिखा हुआ तो है। इसका मतलब होता है Reservation Against Cancellation। अर्थात आपकी टिकट कन्फर्म तो है लेकिन जो आपको सीट दी जाएगी वो आपको किसी दूसरे के साथ साझा करनी पड़ेगी। आपकी टिकट रेलवे का चार्ट बनने तक कभी भी कन्फर्म हो सकती है।
2. व्हाट्सएप्प से PNR Status Kaise Check Karen
अब आप PNR Status व्हाट्स अप्प पर भी चेक कर सकते है। रेलवे की ये सुविधा आप आपको अपने व्हाट्सएप्प पर भी मिलेगी। और ये सही भी है क्यूंकि आज के समय में हर व्यक्ति व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करता है। इसलिए रेलवे ने लोगो की सुविधा को देखते हुए ये कदम उठाया है। तो आइये जानते है कि व्हाट्सएप्प के माध्यम PNR Status Kaise Check Karen.
Whatsapp se PNR Status Kaise Check करने के लिए आपके मोबाइल में Whatsapp होना जरूरी है। अगर नहीं है तो आप सबसे पहले इसे Install करें। क्यूंकि इसके बाद ही आप अपनी टिकट का स्टेटस चेक कर सकते है। आइये अब इसका सारा प्रोसेस जानते है। आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में +919881193322 को सेव करना होगा । इसके बाद आपको Whatsapp App को रिफ्रेश करना होगा। इसके बाद आप दिए गए नंबर पर PNR Number टाइप करके भेजना होगा। फिर आपको थोड़ी देर तक इंतजार करना होगा। फिर कुछ समय बाद आपको Whatsapp पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपकी Train Ticket की समस्त जानकारी होगी।
3. SMS के माध्यम से PNR Status Kaise Check Karen
दोस्तो अगर आपके पास आप इंटरनेट के सुविधा नहीं है तब भी आप PNR Status जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल से एक SMS करना होता है। जो कुछ इस प्रकार है। सबसे पहले आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करना होगा PNR <space> 10 Digit PNR Number Enter. फिर इसे आपको 139 पर भेजना होगा। फिर आपको उसी नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपके PNR के समस्त जानकारी होगी। या फिर आप नीचे दिये गये नंबरों पर भी SMS भेज कर PNR Status Check कर सकते हैं ।
- Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 54959
- Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 139
- SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 57886
- SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 5676747
4. कॉल के माध्यम से PNR Status Kaise Check Karen
दोस्तों आप अपना PNR Status रेलवे के पूछताछ सेंटर पर कॉल करके भी जान सकते है। जिसके लिए आपको 139 पर कॉल करना होगा। फिर आपको उसमें कुछ निर्देश सुनाई देंगे। आप उन निर्देशों को ध्यान से सुने और उनके आधार पर अपना PNR Status जान सकते है।
जाने आपकी टिकट पर अंकित कोड का क्या मतलब है ?
CNF – इसका मतलब होता है कि आपकी ट्रैन टिकट पूरी तरह से कन्फर्म हो चुकी है।
WL – इसका मतलब होता है कि आपकी ट्रैन टिकट अभी कन्फर्म नहीं हुई है|
RAC – इसका मतलब होता है कि आपकी टिकट पूरी तरह से न तो कन्फर्म है और न ही कैंसिल अर्थात आपको अपनी सीट किसी अन्य के साथ साझा करनी पड़ेगी।
दोस्तों, आपको ये जानकारी कैसी लगी। अगर आप भी ट्रैन द्वारा कहीं घूमना चाहते है। जैसे – ताजमहल, गोवा या फिर हिमाचल प्रदेश तो जरूर जाइये इनकी जानकारी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
अपने मोबाइल को रखे हमेशा अपडेट click here